अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी (नालंदा)। थरथरी प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चार अलग-अलग स्थलों पर किया गया। कार्यक्रम देखने की व्यवस्था प्रखंड सभागार भवन, प्लस टू उच्च विद्यालय अस्ता, भतहर विद्यालय और कचहरिया विद्यालय में की गई थी। इसकी पूरी निगरानी सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता ने की।
सभी स्थलों पर उपभोक्ताओं के लिए एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी की मदद से मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया और उनसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली।
बिहार सरकार की इस योजना के तहत अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे राज्यभर में उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिल रही है।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट एसडीओ राजीव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, मुखिया प्रतिनिधि आनंद मोहन उर्फ हप्पू, सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और बिजली उपभोक्ता मौजूद रहे। सभी ने योजना को जनहित में सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से ग्रामीणों को बड़ी राहत, थरथरी में चार स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण
Written by Subhash Rajak
Published on: