महिला के साथ मारपीट के आरोप के बाद भड़के ग्रामीण, पुलिस वाहन में तोड़फोड़, तीन जवान घायल

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । चिकसौरा थाना क्षेत्र के अमात गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर तनाव हो गया। मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है। पटना निवासी प्रिया कुमारी ने अपने ससुराल में रहने की मांग को लेकर पति से हुए विवाद के बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रिया कुमारी का आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। जब वह गांव लौटी और यह जानकारी ग्रामीणों को दी, तो वे गंभीर रूप से आक्रोशित हो गए। कुछ समय बाद जब पुलिस की एक टीम गश्ती वाहन से गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेरकर तोड़फोड़ कर दी।

इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिलसा डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि यह पति-पत्नी के आपसी विवाद से उपजा मामला है, लेकिन पुलिस पर हमला गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया है और घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अशांति फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment