परबलपुर के खरजामा मठ में ‘विकास आपके द्वार’ शिविर का आयोजन, अनुसूचित वर्गों को मिले कई लाभ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में परबलपुर प्रखंड के पिलीच पंचायत अंतर्गत खरजामा मठ परिसर में ‘विकास आपके द्वार’ विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

शिविर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) की ओर से उपस्थित सामाजिक कल्याण पदाधिकारी (एसडब्लूओ) राजेश कुमार ने युवाओं एवं युवतियों को केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ कई योजनाओं में प्रमाणपत्र और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज जमा लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।

शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कामाक्षी श्रीवास्तव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार, विकास मित्र राकेश कुमार एवं कार्यपालक सहायक नैतिक कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से दूर-दराज के वंचित समुदायों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित होती है और वास्तविक लाभुकों को उनका हक मिलता है।

Leave a Comment