किसान कॉलेज में कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह का भव्य स्वागत

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा स्थित किसान कॉलेज, सोहसराय में मंगलवार को कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) दिबांशु कुमार ने की।


समारोह में विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच से वक्ताओं ने कुलपति के शैक्षणिक योगदान और प्रेरणादायी व्यक्तित्व की सराहना की तथा उनके मार्गदर्शन में कॉलेज के शैक्षणिक और शोध कार्यों में नई ऊँचाइयों तक पहुँचने की आशा जताई।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध कार्य और छात्र कल्याण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से शैक्षणिक अनुशासन, नवाचार और सामूहिक प्रयास को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर उनकी पत्नी मीना सिंह, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के डीएसडब्ल्यू प्रो. राजीव रंजन, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. कृष्णंदन प्रसाद, प्रो. दशरथ प्रसाद यादव, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार सिंह और मथुरा प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Comment