बच्चों में स्वच्छता और प्रतिभा विकास को लेकर गूंजे संस्कार, प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । बुधवार को प्राथमिक विद्यालय गंगा विगहा के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही विद्यालय में पिछले एक माह से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रौशन कुमार ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी व जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक व सह-पाठ्य गतिविधियों में शामिल करना बेहद आवश्यक है। इससे उनकी प्रतिभा उभरती है और वे समाज में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।”

डॉ. मानव ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “गंदगी में नर्क है जबकि स्वच्छता में स्वर्ग। जो बच्चे नियमित सफाई रखते हैं, पोशाक में आते हैं और अनुशासित रहते हैं, उन्हें विद्यालय स्तर पर प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाएगा।”

प्रशिक्षु विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाएं, बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार भी देने का प्रयास करें। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना और स्वागत गीत से हुई, जिसने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर शिक्षक रौशन कुमार पटेल, सुमन कुमार, प्रेमलता, रंजीत कुमार चौधरी तथा प्रशिक्षु छात्र साजन कुमार, चंदन कुमार, विक्की कुमार, सुबोध कुमार, प्रीति कुमारी, कुसुम कुमारी, स्वीटी कुमारी, तीर कुमारी, गोलू कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment