अनियंत्रित हाईवा ने मंदिर को मारी टक्कर, हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय तेलमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमर गांव के पास एक अनियंत्रित हाईवा वाहन के मंदिर में टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शनिवार को हुई, जब तेज गति से आ रही हाईवा अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे स्थित हनुमान लला के मंदिर में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंदिर की संरचना पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मंदिर की दीवारें टूट गईं और छत भी कई हिस्सों में बिखर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है।

तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवा को जप्त कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं स्थानीय ग्रामीण रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह मंदिर लगभग 25 वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से बनवाया गया था। मंदिर में हनुमान लला की प्रतिमा स्थापित थी। संयोगवश, प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम ठीक एक दिन पूर्व (शुक्रवार) को पास के ही एक नवनिर्मित मंदिर में संपन्न हुआ था, जिससे बड़ी क्षति से बचाव हो गया।

Leave a Comment