यज्ञ देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम

Written by Sanjay Kumar

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)।कतरीसराय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में उस समय मातम पसर गया जब बहरी बिगहा गांव से यज्ञ देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की देर रात नवादा जिले की सीमा से सटे लाल बिगहा गांव के पास एक ईंट भट्ठा के समीप हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापुर गांव निवासी किशुन मिस्त्री का पुत्र गुड्डू शर्मा और शैलेन्द्र मिस्त्री का पुत्र रंजीत कुमार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहरी बिगहा से यज्ञ देखकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में लाल बिगहा गांव के समीप ईंट भट्ठा के पास उनकी मोटरसाइकिल की झरझरिया से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मायापुर मोड़ पर रखकर गिरियक-पार्वती स्टेट हाईवे को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलते ही कतरीसराय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को तात्कालिक राहत के रूप में 20,000 रुपये का पारिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया गया तथा आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया गया।

Leave a Comment