अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । रहुई प्रखंड अंतर्गत मिल्की पर गांव में शनिवार दोपहर भीषण गर्मी के कारण अचानक आग लगने से दो परिवारों की जिंदगी भर की कमाई जलकर राख हो गई। दोपहर करीब 1 बजे आग की लपटें अचानक उठीं और देखते ही देखते विजय यादव और योगेंद्र यादव के घर को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, पाइप, जरूरी कागजात, नगद 10 हजार रुपये, बेटी की शादी के लिए संजोए गए आभूषण और कपड़े, एक बकरी और उसका बच्चा, साथ ही एक भैंस का बच्चड़ा तक जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजा देने और त्वरित राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, दोनों परिवारों को लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक प्रशासन या आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है। इससे पीड़ित परिवारों में आक्रोश और निराशा का माहौल है।




