हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना परिसर में शनिवार को दो अभियंताओं को विदाई दी गई। इनमें से एक अभियंता का सेवानिवृत्ति पर और दूसरे का पदोन्नति के साथ स्थानांतरण हुआ।
हरेका की ईसीआरकेयू शाखा के सचिव पी. एन. मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अनुभव अभियंता आमिया कुमार का सेवानिवृत्ति पर और सहायक यांत्रिक अभियंता के पद के लिए क्वालिफाइड सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कर्मचारियों ने दोनों अभियंताओं को शॉल, पुस्तक आदि भेंट कर सम्मानित किया। कर्मचारियों ने हरेका में उनके सेवा काल के दौरान किए गए सभी कार्यों की सराहना की। विदाई के दौरान सभी लोग भावुक दिखाई दिए।
मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एन. सिंह, ईसीआरकेयू के बच्चा लाल प्रसाद, मनोज मिश्रा, विपिन कुमार, गिरिजा प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।