आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)।स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर ठगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त कई सामान भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला आरोपी बरीठ गांव निवासी रजनीश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है, जबकि दूसरा आरोपी नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनावां गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र निकुंज कुमार है।
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में आरोपियों के पास से पाँच मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डिवाइस, तीन बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड तथा चार पेज की ऑर्डर शीट बरामद की गई है, जिसमें ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर और पते दर्ज हैं। बरामद मोबाइल फोनों की तकनीकी जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि इनका उपयोग विभिन्न राज्यों में की गई साइबर ठगी की घटनाओं में हुआ है और इन पर संबंधित थानों में प्राथमिकियां दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की गई। इस दौरान दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार छापेमारी अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रमों से साइबर ठगी की घटनाओं में कमी जरूर आई है, लेकिन यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।




