देवीसराय पेट्रोल पंप के पास टोटो सवार दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 32 एटीएम कार्ड, पासबुक, गांजा व नगदी बरामद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जिले में साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लहेरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 13 मई की रात गश्ती के दौरान देवीसराय पेट्रोल पंप के पास एक टोटो में बैठे दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस को देखकर दोनों युवक टोटो सहित रामचंद्रपुर बस स्टैंड की ओर तेजी से भागने लगे। संदेह के आधार पर लहेरी थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए टोटो को घेरकर दोनों युवकों को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने विधिसम्मत तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से अलग-अलग बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक, बैंक ऑफ बड़ौदा का एक चेकबुक (क्रमांक 000036 से 000040 तक), 7 स्मार्टफोन, 4500 रुपये नकद, और 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया। सभी सामग्रियां विधिवत जब्त की गई हैं।

गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ में साइबर ठगी में संलिप्तता स्वीकार की है। जब्त मोबाइल फोन की जांच में भी पूर्व की ठगी से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। उनकी निशानदेही पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई है। लहेरी थाना में इस संबंध में कांड संख्या 227/25, दिनांक 14.05.2025 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधी अविनाश कुमार, उम्र लगभग 28 वर्ष, पिता – संजय पासवान, निवासी – कठनपुरा, थाना – नूरसराय, जिला – नालंदा तथा अजीत कुमार, उम्र लगभग 27 वर्ष, पिता – राज किशोर साव, निवासी – कठनपुरा, थाना – नूरसराय, जिला – नालंदा का है।

Leave a Comment