नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत, गांव में मातम

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन । बेन थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने-अपने नाना के घर आए हुए थे।

मृत बच्चों की पहचान गौरव कुमार (12 वर्ष) पिता – अज्ञात, जो अपने नाना झुनीराम के यहां कुतलूपुर आया हुआ था, एवं सोहन कुमार (13 वर्ष) पिता – अज्ञात, जो अपने नाना सिया शरण मिस्त्री के यहां कुतलूपुर आया हुआ था, के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अन्य साथियों के साथ करनाकथान खंधा के पैन में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बेन थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुट गए।

गांव में इस घटना से मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment