खुले बिजली तार की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत, मुआवजे और कार्रवाई की मांग तेज

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिलपुर गांव के सुढीया खंधा में सोमवार को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो मवेशियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब गांव के पशुपालक सुनील यादव अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत की ओर ले गए थे।

सुनील यादव के अनुसार, खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए बिजली मोटर के खुले तारों के संपर्क में आते ही एक मवेशी करंट की चपेट में आ गया। पहले मवेशी को तड़पते देख दूसरा मवेशी जब उसके पास गया, तो वह भी करंट से झुलस गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे गांव में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही और खुले तारों की अनदेखी के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

पीड़ित पशुपालक सुनील यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही असुरक्षित तारों और उपकरणों की मरम्मत नहीं कराई गई, तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की निष्क्रियता के कारण आमजन और पशुधन दोनों खतरे में हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Comment