दो बाइक सवार आपस में भिड़े, एक गंभीर रूप से जख्मी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय क्षेत्र के हरेका मुख्य गेट के पास शनिवार शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा से अत्यधिक तेज गति में आ रहे थे। दोनों की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई, जिससे वे बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी युवकों में से एक की पहचान गरभुचक निवासी मंजू बिंद के पुत्र विकु कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइक के पुर्ज़े उड़ गए। दोनों बाइक लगभग 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थीं। इस कारण अनियंत्रित होकर यह घटना हुई। एक बाइक का चक्का और दूसरी बाइक का एक्सल टूट गया। दुर्घटना स्थल पर जख्मी युवकों से खून भी अधिक मात्रा में बह रहा था।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों बाइक को थाना ले गई।

Leave a Comment