चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालन्दा)। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और बीडीओ सह सदस्य सचिव राजदेव कुमार रजक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरिनारायण सिंह भी उपस्थित थे।
इस बैठक की शुरुआत बीस सूत्री समिति के सदस्य और अधिकारियों के परिचय से हुई। बैठक में बिजली, पीएचईडी, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, लोहिया स्वच्छता समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। बीस सूत्री सदस्य मनोज कुमार सिंह ने चंडी के रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा की मांग की, ताकि गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त खर्च से बचाया जा सके।
सभी सदस्यों ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पीएचईडी विभाग से खराब चापाकल को जल्द ठीक करने की मांग की, साथ ही जिन पंचायतों में नल जल बंद हैं, उन्हें भी शीघ्र सुधारने की अपील की। बिजली विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर, लाउंज पुंज और टूटे हुए विद्युत पोल तारों की मरम्मत की मांग की गई, ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। साथ ही सभी गांवों में कृषि ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता जताई गई।
बीस सूत्री सदस्य राजेश यादव ने अरौत पंचायत में मनरेगा अंतर्गत कार्यों की सूची की मांग की। वहीं, बीस सूत्री सदस्य विजय प्रसाद ने शौचालय की राशि में नाजायज वसूली और वोटर कार्ड से शादीशुदा महिलाओं के नाम कटवाने के लिए पैसे की मांग किए जाने का आरोप लगाया।
बैठक में सीओ मो० नोमान, थानाध्यक्ष सुमन कुमार, बीईओ राजदेव कुमार रजक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद, मनरेगा पीओ मीना प्रभा, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार, पीएचडी कनीय अभियंता शंभु कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक, पीएनबी शाखा प्रबंधक, जीविका बीपीएम जितेन्द्र कुमार चौरसिया सहित कई विभागीय कर्मी और सदस्य उपस्थित थे।




