अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर ।अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच के तत्वावधान में एकंगरसराय स्थित एमजीजीएम कोचिंग सेंटर सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राकेश पाल ने की।
समारोह की शुरुआत महात्मा फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। मंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा फुले सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ क्रांतिकारी भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि फुले ने सबसे पहले अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर महिलाओं को शिक्षित करने की शुरुआत की और उन्हें देश की पहली महिला शिक्षिका बनाया। उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा और अछूत भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों का डटकर विरोध किया।
धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि आज समाज में महिलाओं की उन्नति और दलित-शोषित वर्ग की आवाज बुलंद होने में फुले जी के विचारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मंच की ओर से यह भी घोषणा की कि महात्मा फुले की जयंती हर वर्ष भव्य रूप से मनाई जाएगी।
इस मौके पर प्रखंड मत्स्य मंत्री जनार्दन बिंद, महिला नेत्री मनवा देवी, वार्ड पार्षद सुभाष कुमार बिंद, धर्मवीर कुमार, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न मालाकार, सरपंच रामप्रवेश बिंद, संतोष चौधरी, गुड्डू शर्मा, माथुर चौहान, पूर्व मुखिया रामबालक जमादार, अविनाश कुमार, उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें।