बाबा साहेब की जयंती मनाई गई, आंबेडकर चौक पर हुआ मुख्य समारोह

Written by Subhash Rajak

Updated on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर के आंबेडकर चौक स्थित नव-निर्मित आंबेडकर पार्क में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर की नई प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।मुख्य समारोह का आयोजन अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाकर एक शिक्षित, समतामूलक और विकसित समाज के निर्माण का आह्वान किया।कार्यक्रम में जिला पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, वरीय कोषागार पदाधिकारी व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश राम, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बिशेश्वर प्रसाद, भविष्य निधि पदाधिकारी मुकेश सम्राट, बीएओ सह संघ के सचिव विनोद रविदास एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ. आर.बी. रंजन शामिल रहे।

समारोह में सुरेश पासवान, भोला पासवान, धनजय कुमार, हेमंत कुमार, सुभाषचंद्र पासवान, अनित कुमार, उमाशंकर पासवान, भारतेन्दु कुमार, अनिल कुमार, उपेंद्र रविदास, बलराम रजक, सुषमा स्वराज, महारानी देवी, रंजीत पासवान, राजो पासवान, बालेश्वर पासवान,

अरविंद पासवान, मुन्ना रविदास, सुधीर कुमार, प्रेम कुमार, विमल पासवान, सत्येंद्र मुकुट, रविकांत, मुकेश कुमार, बीरमन राम, बबन कुमार, मनोज कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इसी प्रकार नूरसराय के बाराखुर्द गांव में भी समारोह का आयोजन किया गया,

जहाँ रामबालक पासवान, राजेश कुमार रमन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment