स्व. प्रो. प्रिंस अनिल कुमार की पहली पुण्यतिथि पर तुंगी में श्रद्धांजलि सभा, ग्रामीणों ने किया याद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को नालंदा जिला अंतर्गत तुंगी ग्राम में स्वर्गीय प्रोफेसर प्रिंस अनिल कुमार की पहली पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों और परिजनों ने भाग लिया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

प्रो. अनिल कुमार के छोटे भाई अजय कुमार ने भावुक होते हुए कहा, “भाई साहब का सपना था कि उनका बेटा ऑफिसर बने। संयोगवश उनका यह भी सपना पूरा हुआ, लेकिन अफसोस वे इसे देख नहीं सके। उनके द्वितीय पुत्र अभिषेक कुमार आज कस्टम ऑफिसर हैं। वहीं छोटा पुत्र निशांत कुमार जीडीसी, नालंदा (भागनबीघा) में डेंटल सेकेंड ईयर का छात्र है।”

परिजनों और ग्रामीणों ने प्रो. अनिल कुमार के सरल स्वभाव और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वे तुंगी पंचायत के पूर्व मुखिया हरिहर ठाकुर के द्वितीय सुपुत्र थे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उनके छोटे भाई अभिनाश कुमार, अजय कुमार, पुत्र विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, निशांत कुमार सहित ग्राम के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment