कल्याण विगहा इंडोर शूटिंग रेंज में ट्रायल संपन्न, चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण: डीएसओ

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय प्रखंड के कल्याण विगहा स्थित इंडोर शूटिंग रेंज में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित बिहार एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए दो दिवसीय ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया। इस ट्रायल का निरीक्षण शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी प्रकाश ने किया।

निरीक्षण के दौरान डीएसओ ने शूटिंग रेंज के प्रभारी उमेश पासवान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और ट्रायल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल 21 और 22 जून को आयोजित किया गया था, जिसमें 12 से 14 आयु वर्ग के 39 खिलाड़ी (बालक एवं बालिका) शामिल हुए।

शूटिंग रेंज प्रभारी उमेश पासवान के साथ कोच कौशल नौगरैया, निलेश कुमार, मुकेश कुमार यादव और मीरा कुमारी द्वारा खिलाड़ियों की बैटरी टेस्ट, शारीरिक एवं मानसिक दक्षता परीक्षण, और शूटिंग से संबंधित मूल्यांकन किया गया।

डीएसओ शालिनी प्रकाश ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित खिलाड़ियों को बिहार एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन और योग्य कोचों द्वारा उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण शामिल है। प्रशिक्षण का संपूर्ण खर्च राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा।

Leave a Comment