हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को अधिक प्रभावशाली बनाना, बच्चों को पूर्व-प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना, पोषण संबंधी सेवाओं को बेहतर करना तथा शिक्षा और पोषण के बीच संबंध को मजबूत करना था।
प्रशिक्षण शिविर दो चरणों में आयोजित किया गया। इसकी जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) सीमा कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि पहला चरण 19 से 22 मई तथा दूसरा चरण 22 से 25 मई तक चला। दोनों चरणों में आंगनबाड़ी केंद्रों की एलएस (लेडी सुपरवाइजर) और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों द्वारा सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सीडीपीओ ने बताया कि बच्चों के शुरुआती छह वर्ष उनके मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान पोषण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी आवश्यक होती है। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम में बड़ा बाबू संतोष कुमार, एलएस रेणु कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष बबीता कुमारी, उपाध्यक्ष शिम्पी कुमारी तथा सेविका सुनीता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।