बिहारशरीफ में इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान बदलेगी शहर की सूरत, भारी वाहनों पर लगेगी रोक, पुलिस बल की होगी तैनाती | Biharsharif Special News

Written by Subhash Rajak

Published on:

बिहारशरीफ। फरवरी 2025 में होने वाली इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन ने बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षाओं के दौरान शहर की सड़कों पर सिर्फ हल्के वाहनों की गूंज सुनाई देगी, क्योंकि भारी वाहनों के परिचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।

शहर के अधिकारी चाहते हैं कि न केवल परीक्षार्थियों को बिना किसी रुकावट के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने का मौका मिले बल्कि सड़कें भी भीड़भाड़ से मुक्त रहें। 1 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक ये नियम लागू रहेंगे।


परीक्षा के दौरान यातायात का नया नियम

सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शहर की सड़कों पर बस, ट्रक और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन नहीं चल सकेंगे। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

आम लोगों के लिए निजी वाहन भी एतवारी बाजार से नालंदा समाहरणालय और सोगरा उच्च विद्यालय तक नहीं जा सकेंगे। हालांकि, ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों को अम्बेर चौक से हॉस्पिटल मोड़ तक चलने की अनुमति होगी।


कैसे करेंगे सफर आसान?

प्रशासन ने परीक्षार्थियों और आम जनता के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं:

  • सोहसराय से समाहरणालय: वाहन मोगलकुआं, शेखाना, अम्बेर और रहुई तिनमुहानी होते हुए कचहरी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
  • पटना, नवादा और राजगीर की बसें: ये बसें केवल रामचंद्रपुर और कारगिल बस स्टैंड तक ही आएंगी।
  • बरबीघा और अस्थावां की बसें: नकटपुरा और तुंगी बायपास के जरिए शहर से होकर गुजरेंगी।

ड्रॉप गेट और सुरक्षा व्यवस्था

परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहेगी। नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना, आदर्श उच्च विद्यालय और कारगिल चौक समेत कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे।

थानाध्यक्षों को लगातार गश्त करने और चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।


परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत

पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि परीक्षा के दौरान हर दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। एम्बुलेंस और प्रशासनिक वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी ताकि आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों।


अभिभावकों की चिंता को किया कम

परीक्षाएं हर विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती हैं, और इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि छात्र और अभिभावक बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। यातायात व्यवस्था में यह बदलाव न केवल परीक्षार्थियों को राहत देगा बल्कि शहर की सड़कों पर अनुशासन भी बनाए रखेगा।

तो यदि आपके घर में कोई परीक्षार्थी है, तो बस इस नई व्यवस्था के बारे में जागरूक रहें और प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Comment