कई विद्यालयों में आयोजित हुई मशाल खेलकूद प्रतियोगिता, कचहरिया की बालक-बालिका टीम ने मारी बाजी

Written by Sanjay Kumar

Updated on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । थरथरी प्रखंड अंतर्गत कचहरिया, अस्ता थरथरी, भतहर, पमारा सैदवरही एवं छोटी छरियारी सीआरसी केंद्रों पर मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरिया परिसर में एक संयुक्त उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुखिया शैलेंद्र कुमार यादव, समन्वयक मोहम्मद इम्तियाज हुसैन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुखिया शैलेंद्र कुमार यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खेल के माध्यम से प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन करें। समन्वयक मोहम्मद इम्तियाज हुसैन ने जानकारी दी कि गुरुवार को मध्य विद्यालय कचहरिया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय झूलन विगहा के छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कचहरिया विद्यालय की बालक एवं बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।

इस आयोजन में शिक्षक अनुज कुमार, राम उचित कुमार, आशीष कुमार, कुमारी सुषमा, पूर्णिमा सिंह, उपेंद्र पासवान एवं उमाकांत कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं टीम भावना को प्रोत्साहित करना था।

Leave a Comment