चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में गुरुवार को चंडी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का आयोजन नागरिक विकास मोर्चा द्वारा किया गया था।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत बापू हाई स्कूल के खेल मैदान से हुई, जो लालगंज, जैतीपुर होते हुए चंडी थाना पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस यात्रा में उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय युवा व नागरिक शामिल हुए। उप मुख्य पार्षद ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जो कार्रवाई भारतीय सेना ने की है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की कोशिश का जवाब हमारी सेना ने करारा ढंग से दिया है। इस कार्रवाई से यह सिद्ध हो गया है कि भारत अब किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा और देश की अस्मिता के लिए हर कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक जवाब नहीं, बल्कि भारत की ताकत, आत्मगौरव और संप्रभुता का प्रतीक बन चुकी है। सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने को तैयार है।
तिरंगा यात्रा में सुधीर कुमार, पंकज कुमार, मुन्ना सिंह, प्रत्येस रस्तोगी, डॉ. राजाराम कुमार, नरेश प्रसाद, सुबोध कुमार, अश्विनी कुमार मेहरा, इंदल पासवान, नरेश पासवान, विश्वजीत कुमार, पिंटू सिपाही, सुरेंद्र चौधरी, विनय कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।




