कृपागंज गांव में तीन भैंसों की चोरी, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन । बेन प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत कृपागंज गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन भैंसों की चोरी कर ली। यह घटना गांव के दो किसानों के साथ हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, कृपागंज निवासी किसान उदय सिंह की दो भैंसें तथा चांदो सिंह की एक भैंस चोरी हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई जब गांव में बारिश का मौसम चल रहा है और जानवरों को आमतौर पर घर के समीप ही रखा जाता है।

चोरी की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि रात्रि गश्ती पूरी तरह निष्क्रिय है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इस घटना की जांच करे और चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Comment