दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में चोरों ने उड़ाए जेवरात और नकदी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कीमती जेवरात और नगदी की चोरी कर ली। घटना तब सामने आई जब घर के मालिक विकास कुमार तीज पर्व को लेकर अपनी मां का सामान लेने घर पहुंचे।

विकास कुमार, पिता श्रवण मिस्त्री ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से अपने पिता के इलाज के सिलसिले में अस्पताल में रह रहे थे और इस दौरान उनका अधिकतर आना-जाना किसान बाग स्थित मकान पर हो रहा था। इसी बीच चोर घर में घुस गए और छत के रास्ते से अंदर प्रवेश कर कीमती सामान व नकदी चोरी कर ले गए।

उन्होंने बताया कि घर पहुंचने पर देखा कि बाहरी दरवाजा तो बंद था, लेकिन अंदर रखा छोटा ड्रम तोड़ दिया गया था और उसमें रखे गहने व नगदी गायब थे। चोरी गए सामानों में उनकी मां का सोने का जितिया, कर्णवाली, मंगलसूत्र, टॉप-ताना सहित दो झुमका, लौकेट, करणफुल, अंगूठी, चांदी की चार जोड़ी पायल, बिछिया, किललिप, कमरधन्नी, कड़ा सहित अन्य गहने शामिल हैं। इसके अलावा जीविका समूह का 19 हजार रुपये नगद तथा बक्से में रखे करीब 5 हजार रुपये भी चोर ले गए।

पीड़ित ने थानाध्यक्ष दीपनगर से अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment