अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड के बलवापर गांव स्थित एक खंधा इलाके में गुरुवार की रात चोरों ने बिजली पोल पर लगे तार को काटकर चोरी कर लिया। यह घटना कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के दक्षिण खंधा में घटी।
थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और स्थल निरीक्षण कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चोरी किया गया तार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का है। फिलहाल बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता की ओर से आवेदन मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कृषि कार्य के लिए लगाए गए लगभग 25 पोल से अधिक पर लगे 11 हजार वोल्ट के तार को चोरों ने काटकर ले भागे। घटना से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है और किसानों को सिंचाई कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।