भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था नहीं, राहगीरों को खरीदना पड़ रहा पानी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच राहगीरों व बाजार आने वाले लोगों के लिए प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सुबह नौ बजे से ही सूरज की तपिश से जनजीवन प्रभावित होने लगता है। बाजार में साग-सब्ज़ी, फल-फूल से लेकर शादी-ब्याह के जरूरी सामान खरीदने आने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी प्यास से हो रही है।

लोगों को बाजार क्षेत्र में कहीं भी ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है। कई लोग मजबूरी में दुकानों से पानी की बोतल खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं। राहगीरों को तो चलते-फिरते ही पानी की जरूरत महसूस होने लगती है। लोगों ने नगर पंचायत से बजरंगबली मोड़, श्रीराम जानकी मंदिर, चंडी मोड़, विश्वकर्मा मोड़, पुरानी पेट्रोल पंप, नियामतपुर रेलवे गुमटी, वीर कुंवर चौक, प्रखंड मुख्यालय एवं रुपसपुर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की मांग की है।

हालांकि इतनी भीषण गर्मी के बावजूद अब तक नगर क्षेत्र में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

इस संबंध में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता देवी के प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने बताया कि शुक्रवार से नगर क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Leave a Comment