अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत अंतर्गत विष्णुपुर गांव स्थित नवीन आदर्श सार्वजनिक प्लस टू उच्च विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय के स्मार्ट रूम का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए।
घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार ने इस्लामपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्यालय में स्मार्ट क्लास की पढ़ाई सामान्य रूप से हुई थी और विद्यालय निर्धारित समय पर बंद कर दिया गया था। सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि विद्यालय परिसर में कुछ संदिग्ध गतिविधि हुई है।
सूचना मिलते ही जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि स्मार्ट क्लास रूम का ताला टूटा हुआ है और कक्ष के भीतर सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पाया गया कि कक्ष से कई कीमती सामान गायब हैं।
चोरी हुए सामानों में एक आहूजा कंपनी का एम्पलीफायर, एक 28 इंच का मॉनिटर, दो यूपीएस, दो वायरलेस माइक्रोफोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। अनुमान है कि चोरी गए सामानों की कीमत लाखों रुपये हो सकती है।
विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।




