सरमेरा के ग्रामीणों ने अरमान देव के सामने बयां किया 20 वर्षों की उपेक्षा का दर्द

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मंगलवार को लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने “अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के तहत नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने प्रखंड के पोज, शेखड़ा और छोटी मलावा गांव का दौरा कर स्थानीय गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला।

अरमान देव ने पार्टी को विस्तार देने पर बल देते हुए कहा कि जनता की आवाज को मजबूती से सदन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से जिस जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने वोट देकर सत्ता में भेजा, वे आज तक बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करा सके हैं। छोटी मलावा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से बाजार तक जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण विशेषकर महिलाओं और बच्चों को बरसात में भारी परेशानी होती है।

उन्होंने वर्तमान सरकार को दलित, महादलित, अति पिछड़ा, शोषित और वंचित समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आह्वान किया कि सभी वर्ग एकजुट होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। अरमान देव ने घोषणा की कि उनकी सरकार आने पर—

  • वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
  • सभी को घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
  • जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी।
  • गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा।
  • युवाओं को 100% स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान पार्टी संगठन में नयी नियुक्तियां भी की गईं। दिलीप चौहान को अति पिछड़ा मोर्चा का नालंदा जिला अध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी को जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी बिंद प्रखंड, और श्रवण कुमार को जिला सचिव सह प्रभारी सरमेरा प्रखंड नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूती से विस्तार देने और जीत सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, अशोक चंद्रवंशी, अनुज कुमार चंद्रवंशी, विनोद कुमार चंद्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment