हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय बाजार स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय परिसर में भारत स्काउट एंड गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गाइड्स तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
समापन दिवस पर गाइड्स के बीच सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरेका के उप मुख्य यांत्रिक अभियंता अशोक कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सी. बी. कुमार ने की।
मुख्य अतिथि ने भारत स्काउट एंड गाइड्स के महत्व तथा विद्यार्थियों के जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। वहीं प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि इस शिविर से विद्यार्थियों के हृदय में देशभक्ति, सेवा भावना और भाईचारे की भावना प्रज्ज्वलित रहेगी। उन्होंने जानकारी दी कि केवीएस पटना जोन के 44 विद्यालयों की कुल 229 गाइड्स (बालिकाएं) इस कैंप में शामिल हुईं। उन्हें कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया और विभिन्न रचनात्मक व अनुशासनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि तृतीय सोपान टेस्ट राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की दिशा में पहला पड़ाव है। जो गाइड्स इसमें सफल होंगी, उन्हें पहले राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और इसके बाद वे राष्ट्रपति अवार्ड के लिए तैयारी करेंगी।
कैंप के संचालन में शिविर नायिका (एलओसी) रश्मिता साह, प्रार्थना प्रभा, अंजलि, रश्मि सिंह एवं पूनम सिंह का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर इन्हें प्रमाणपत्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कोचीन कुमार ने किया। मौके पर डॉ. अमिता, गाइड संगम, अनुश्रेया, प्रियंका समेत अन्य उपस्थित रहीं।