हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हरनौत बाजार से हरेका (हरनौत रेल कारखाना) को जोड़ने वाली सड़क पर नियामतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बन रहे आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के दोनों ओर सर्विस लेन कीचड़मय स्थिति में तब्दील हो गई है। सिर्फ हल्की बारिश में ही सड़क पर कीचड़ और जलजमाव इस कदर हो जाता है कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क पर पानी है या पानी में सड़क।
यह 959.52 मीटर लंबा आरओबी करीब 66 करोड़ 13 लाख 20 हजार रुपये की लागत से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनवाया जा रहा है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। लेकिन कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
20 सूत्री कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने सर्विस लेन को कीचड़मय बना दिया है। दोपहिया व चारपहिया वाहन तो दूर, अब पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
लोग जूते-चप्पल हाथ में लेकर दबक-दबक चलने को मजबूर हैं। बुजुर्गों और बच्चों को इस रास्ते से चलना जोखिम से भरा है। कई लोग फिसलकर गिरने की घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं। इस स्थिति से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है।
इस विषय में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने कहा कि यह कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है, उन्हें इस संबंध में सूचित किया जाएगा।
उधर, परियोजना अभियंता हिमांशु कुमार और जेई कमलेश कुमार ने स्थिति की सफाई देते हुए बताया कि सड़क किनारे बने नाले की ऊंचाई अधिक होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर जम जाता है, जिससे कीचड़ की समस्या उत्पन्न होती है। ठेकेदार को उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है। साथ ही भरोसा दिया कि आने-जाने में लोगों को भविष्य में परेशानी नहीं हो, इसके लिए जल्द समाधान किया जाएगा।