“प्रेरणास्रोत बने किसान कॉलेज के प्राचार्य, सम्मान समारोह में डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह का हुआ भव्य अभिनंदन”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।नालंदा जिला मुख्यालय स्थित सोहसराय के किसान कॉलेज के सभागार में शनिवार को एक भव्य और गरिमामय प्रधानाचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य प्रो. (डॉ.) उपेंद्र कुमार सिंह को उनके शैक्षणिक, प्रशासनिक योगदान एवं प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ. सिंह को गुलदस्ता, शॉल और स्मृति-चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। पूरा परिसर तालियों की गूंज और सम्मान के भाव से ओतप्रोत हो गया।

इस अवसर पर अपने भावुक संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा,
“यह मेरे जीवन का अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। जब एक शिक्षक को उसके अपने सहकर्मी, विद्यार्थी और कर्मचारीगण इस प्रकार स्नेह और सम्मान देते हैं, तो वह भावनाओं से अभिभूत कर देता है। यह सम्मान मेरे नहीं, बल्कि किसान कॉलेज परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है।”
उन्होंने सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक का दृष्टिकोण, समर्पण, आत्म-अनुशासन एवं आदर्श आचरण ही शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं।

प्रधान लिपिक रश्मि रानी ने समारोह के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्राचार्य के शैक्षणिक व प्रशासनिक योगदान को सार्वजनिक रूप से मान्यता देना और उनकी प्रेरणादायक भूमिका को रेखांकित करना ही आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
मंच संचालन का दायित्व डॉ. यादवेंदु कुमार ने बखूबी निभाया।

इस समारोह में नालंदा के अनेक शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित लोगों में –
प्रो. (डॉ.) सतेंद्र कुमार सिंहा, पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मणिकांत सिंहा, प्रो. (डॉ.) रविंद्र नाथ सिंह, डॉ. ए.के. ठाकुर, डॉ. हरिनारायण प्रसाद, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. विजय कुमार यादवेंदु, डॉ. एस. समदर्शी, डॉ. पी.के. अग्रवाल, डॉ. मंडल, डॉ. के.पी. सिंह, शिवानी कुमारी, विमलेश कुमार, ए. रहमान, शिवेंद्र कुमार, जीवेश कुमार प्रमुख रहे।

इसके अलावा नालंदा कॉलेज, सरदार पटेल कॉलेज, केएसटी कॉलेज समेत विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों और स्थानीय शिक्षाविदों, समाजसेवियों तथा गणमान्य अतिथियों ने भी डॉ. सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके नेतृत्व को अनुकरणीय बताया।

Leave a Comment