“समग्र विकास योजना बनी बदलाव की आधारशिला, सिलाव के ग्रामीणों ने जताया आभार”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
सिलाव । सिलाव नगर पंचायत अंतर्गत कड़ाह डीह, कड़ाह बाजार, झालर तथा उद्यन बिगहा गांवों में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं के शुरू होने से स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हुआ है। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक कौशल किशोर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जय लक्ष्मी तथा वार्ड पार्षद विकास कुमार कुशवाहा का आभार प्रकट किया है।

वार्ड संख्या 14 में हाल के दिनों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ पक्की सड़क निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को विशेष रूप से रात्रि में आवाजाही में सुविधा मिली है। यह कार्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
विकास कार्यों से प्रसन्न होकर स्थानीय नागरिकों ने जल्द ही सभी चार प्रमुख जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन कार्यों से न केवल आधारभूत संरचना बेहतर हुई है, बल्कि लोगों को सरकार की योजनाओं पर भरोसा भी बढ़ा है।

समाजसेवी राजेश कुमार गौतम ने ‘शीलभद्र की आवाज’ के माध्यम से इस जानकारी को साझा करते हुए नगरवासियों की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के लिए एक नई दिशा का संकेत है, जो आगे और भी बदलाव लाएगा।

Leave a Comment