एक सितंबर तक चल रहा है मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, युवा मतदाता फॉर्म-6 भरकर कराएं आवेदन : डॉ. मानव

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।भारत निर्वाचन आयोग के जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने गुरुवार को एक संदेश जारी करते हुए आम जन से अपील की कि वे 1 अगस्त से 1 सितंबर तक चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। चुनाव आयोग ने नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया है, ताकि सभी योग्य नागरिक आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

डॉ. मानव ने बताया कि इस अवधि में सप्ताह के सातों दिन — सोमवार से रविवार तक — सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बीएलओ एवं उनके सहयोगी संबंधित प्रखंड कार्यालयों तथा नगर निकाय कार्यालयों में सक्रिय रूप से सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फॉर्म संख्या 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। वहीं नाम हटवाने के लिए फॉर्म संख्या 7, किसी प्रकार का सुधार या स्थानांतरण के लिए फॉर्म संख्या 8 भरना होगा।

डॉ. मानव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी नागरिकों को मतदान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे धर्म, जाति, क्षेत्र, या किसी प्रकार के लोभ-लालच से ऊपर उठकर मतदान करें और अपने वोट की ताकत से एक अच्छी सरकार चुनें।

मतदाता सूची, फॉर्म भरने या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नागरिक निर्वाचन आयोग के टोलफ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी अपील की कि हर व्यक्ति अपने पड़ोसियों को भी जागरूक करे ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।

Leave a Comment