मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत छबीलापुर में आयोजित कबड्डी मुकाबले में छात्राओं ने दिखाया दमखम

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।गुरुवार को मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र, आर.जी.एल. उच्च विद्यालय छबीलापुर, बिहारशरीफ में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक सह व्यवस्थापक ओंकार देव आर्य, संकुल समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद और खेल प्रभारी अजय कुमार, सूरज नारायण एवं प्रशिक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

The girl students showed their strength in the Kabaddi competition organized in Chhabilapur under the Mashal Sports Competition

प्रतियोगिता में संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी विद्यालयों में मध्य विद्यालय छबीलापुर, मध्य विद्यालय बेरोटी, मध्य विद्यालय नेपुरा, उच्च विद्यालय नेपुरा और आर.जी.एल. उच्च विद्यालय छबीलापुर शामिल रहे।

अंडर-14 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय छबीलापुर की टीम विजेता बनी। विजेता टीम में प्रिया, सुगनी, प्रतिज्ञा, कोमल, साक्षी, स्वाति और रानी शामिल थीं। नेपुरा मध्य विद्यालय की टीम उपविजेता रही, जिसमें प्रीति, रानी, कृष्णा, मोनी, प्रतिज्ञा, अश्विनी और राधा ने शानदार प्रदर्शन किया। यूएमएस बेरोटी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-16 बालिका वर्ग में आर.जी.एल. उच्च विद्यालय छबीलापुर की टीम विजेता रही, जबकि उच्च विद्यालय नेपुरा को उपविजेता घोषित किया गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। निर्णायक क्षणों में आर.जी.एल. की खिलाड़ी खुशी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख पलट दिया, जिससे निर्णायक शिक्षक शुभम कुमार भी चकित रह गए। विजेता टीम में रीना, सानिया, ब्यूटी, सुरुचि, सृष्टि, पूजा और खुशी शामिल थीं।

सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में संकुल समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद और प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

निर्णायक मंडल में खेल प्रशिक्षक सूरज नारायण, अशोक कुमार, स्काउट गाइड रेफरी शुभम कुमार, राकेश कुमार, राणा अजय, मेंटोर शिक्षक अजय कुमार, वरिष्ठ शिक्षक संजीत कुमार, कुंज बिहारी कुंजेश, शंकर कुमार, जैनेंद्र कुमार, कल्पना, रेखा, शिखा कुमारी, सोनल, साची, सुजीत कुमार, शत्रुघ्न उपाध्याय, रोशन कुमार सिंह, लाइब्रेरियन मोहम्मद आफताब आलम, शिशुपाल पांडे और लिपिक धीरज कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रतिभागी बच्चों के लिए कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स की समुचित व्यवस्था की गई थी। समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद, ओंकार देव आर्य और मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने बच्चों से भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह का जोश बनाए रखने की अपील की।

अंत में बच्चों को जानकारी दी गई कि शुक्रवार को एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।ll

Leave a Comment