सेवा, समर्पण और अनुशासन की मिसाल बना भोजन परिवेशन विभाग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। अखिल भारतीय साधारण सभा 2025 के सफल आयोजन में भोजन परिवेशन विभाग की भूमिका अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक रही। इस विभाग की कमान विभाग प्रमुख श्री ओंकार कुमार एवं सह-प्रमुख श्री कृष्ण कुमार सिंहा के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता और सेवा भाव के साथ संभाली गई।

कुल आठ गाला संख्याओं में भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिनमें से गाला संख्या-1 विशेष रूप से संचव्रती, परहेजी एवं उपवासधारी अतिथियों के लिए निर्धारित की गई थी। इस गाला की जिम्मेदारी अक्षय कुमार को सौंपी गई थी। उनके सहयोगी रहे वीरेंद्र कुमार, जयशंकर ओझा, विपिन सिंह, वागेश उपाध्याय, रमेश कुमार सिंह, रोहित कुमार महतो, प्रशांत कुमार, साथ ही विद्यालय के भैया, चालक और उपचालक, जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी कुशलता से किया।

पेय पदार्थ वितरण की जिम्मेदारी नितेश कुमार, शैलेश राम, खुदीया पाहन, संतोष मुंडा जैसे समर्पित सहयोगियों ने निभाई। इन्होंने पूरी सजगता एवं सेवा भावना के साथ अपना कार्य संपन्न किया।

संपूर्ण भोजन एवं पेय व्यवस्था का संचालन श्री नीरज लाल (विभाग प्रमुख, पलामू – झारखंड) और श्री फणीश्वर नाथ (प्रधानाचार्य, छपरा – उत्तर बिहार) के संरक्षण में हुआ, जिनके मार्गदर्शन में पूरी टीम ने संगठित और अनुशासित ढंग से कार्य किया।

सभा में इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। रवि शास्त्री आचार्य, पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर ने विभाग की भूमिका को “अत्यंत प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक” बताते हुए शुभकामनाएँ दीं।

भोजन की गुणवत्ता, समयबद्धता, शालीनता और सेवा भाव ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि नेतृत्व सशक्त हो और टीम में समर्पण भाव हो, तो किसी भी स्तर पर उत्कृष्ट व्यवस्था संभव है। भोजन परिवेशन विभाग की यह भूमिका इस आयोजन की स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगी।

Leave a Comment