संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा का पांचवां इंस्टॉलेशन समारोह रविवार को सोहसराय स्थित राम जी उत्सव हॉल में बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस इंटरनेशनल पटना से आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रदीप खेतान, पीएमजेएफ लायन नम्रता सिंह (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), लायन संगीता नंदा (डीजी-1), कैबिनेट सेक्रेटरी लायन किशन बाजोरिया, जॉइंट सेक्रेटरी रवि जी तथा लायन गीता शर्मा उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में इंस्टॉलेशन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
मंच पर पूर्व अध्यक्ष एवं जोनल चेयरपर्सन लायन रवि शंकर कुमार गुप्ता, रीजनल चेयरपर्सन लायन रवि किशोर बरनवाल, जीएलटी मेंबर लायन विवेक कुमार बरनवाल, पूर्व सचिव लायन प्रमोद कुमार, तथा पूर्व कोषाध्यक्ष लायन मनीष कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
समारोह में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें –प्रेसिडेंट : लायन प्रो. संजय कुमार,सचिव : लायन राज रोशन कुमार,कोषाध्यक्ष : लायन अजय कुमार निराला शामिल हैं। इसके साथ ही सत्र 2025-26 का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को भी रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. राजीव रंजन तथा लायन सीए विद्यासागर गुप्ता ने किया।
समारोह की मुख्य आकर्षण प्रस्तुति नालंदा जूनियर्स अकादमी के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य और गणेश वंदना रही, जिसे सभी ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में अल्पाहार और दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर बिहारशरीफ के अन्य क्लबों जैसे रोटरी तथागत, रोटरी बिहारशरीफ, रोटरी नालंदा, इनर व्हील क्लब बिहारशरीफ, मिशन हरियाली तथा होटल एसोसिएशन बिहारशरीफ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अंत में, लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा का पांचवां इंस्टॉलेशन समारोह धूमधाम से संपन्न, नए पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
Written by Subhash Rajak
Published on: