स्वागत विभाग की कुशल व्यवस्थाओं से अखिल भारतीय साधारण सभा 2025 का आयोजन सफल और यादगार बना

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ । पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय साधारण सभा की तैयारियों और विद्यालय की समग्र प्रगति को लेकर एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में कुल 142 आचार्य एवं कर्मचारी, बिहार से आए 40 भैया-बहन, तथा विभिन्न विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।बैठक का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ।

उन्होंने संस्था की निरंतर प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि हमें समयानुकूल अपनी कार्यशैली को और अधिक प्रभावी और संगठित बनाना होगा।संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने सभी विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए प्रत्येक आचार्य से उनके विभागीय योगदान को साझा करने का अवसर दिया।

प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने बताया कि एक माह पूर्व बनाई गई कार्य योजना का ही यह सुफल है कि आज सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित हो रही हैं।सजावट विभाग के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तूफान से हुई क्षति के उपरांत सजावटी पौधों की पूर्ति तुरंत की गई और परिसर को पुनः आकर्षक रूप प्रदान किया गया।

गर्म जल, स्वच्छता और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई।बैठक में स्वागत, आवास, भजन, आपूर्ति, जल सुरक्षा, प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्रमुखों ने भी अपने कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि पर्यावरण संरक्षण, समय प्रबंधन, टीम भावना और संस्थागत मूल्यों को विद्यालयीन संस्कृति में और अधिक सशक्त रूप से आत्मसात किया जाएगा।

इस बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी, प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी, राजेश जी (नालंदा, पटना विभाग प्रमुख), गंगा चौधरी जी, परमेश्वर जी, राजेश पाठक जी सहित विद्या भारती के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का समापन प्रेरणास्पद शब्दों के साथ हुआ, जिसमें यह संदेश दिया गया कि विद्यालय की निरंतर उन्नति में सभी को समर्पण भाव से कार्य करते रहना चाहिए।स्वागत विभाग की भूमिका:अखिल भारतीय साधारण सभा 2025 की बैठक में स्वागत विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। स्वागत व्यवस्था की कमान श्रीमती मीना प्रसाद के नेतृत्व में सुचारू रूप से संचालित की गई।

उनके कुशल संचालन और समन्वय से सभी आगंतुक प्रतिनिधियों का स्वागत गरिमामयी और व्यवस्थित ढंग से किया गया। सभा में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 265 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिनका विवरण निम्नलिखित है:स्वागत विभाग की टीम में श्री निलेश कुमार झा, श्रीमती रितिका कुमारी, और श्रीमती सोनी कुमारी ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

सभी प्रतिनिधियों के आवास, भोजन, मार्गदर्शन और अन्य व्यवस्थाएँ समयबद्ध और गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न की गईं, जिससे समस्त सहभागियों ने प्रशंसा व्यक्त की।श्रीमती मीना प्रसाद और उनकी टीम के अथक प्रयासों से यह भव्य आयोजन सफल और स्मरणीय बन सका।स्वागत विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंहजिला निरीक्षक, मुंगेर विभाग।

Leave a Comment