तीन माह में निर्माण नहीं होने पर रोक दी जाएगी राशि, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के 21,953 गरीब लाभुकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। अब तक 16,437 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है, जबकि 8,848 लोगों को दूसरी किस्त भी प्रदान कर दी गई है।
डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि जिन लाभुकों को राशि प्राप्त हुई है, उन्हें तीन माह के भीतर मकान निर्माण कार्य पूरा करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर उनकी आगे की किस्त रोक दी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
अब तक 2,645 लाभुकों ने मकान निर्माण पूरा कर लिया है, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा घर की चाबी भी ससम्मान प्रदान की गई है।
ग्रामीण आवास योजना की राशि संरचना:
- योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को पक्का मकान निर्माण के लिए कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाती है।
- शौचालय निर्माण के लिए अतिरिक्त 12,000 रुपये भी प्रदान किए जाते हैं।
- यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है – पहली किस्त 40,000 रुपये (कार्य प्रारंभ करने पर), दूसरी किस्त 40,000 रुपये (प्लिंथ लेवल तक काम पूर्ण होने पर), और तीसरी किस्त 40,000 रुपये (निर्माण पूर्ण होने पर)।
डीडीसी श्री खांडेकर ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी दिया है।




