अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। चैत शुक्ल पक्ष सप्तमी के अवसर पर शुक्रवार को सोहसराय स्थित बंधु बाजार अड्डा में श्री चैती दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खोले गए।
इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
पट उद्घाटन समारोह में केएसटी कॉलेज के प्रिंसिपल संजीत कुमार, इंटेक के निदेशक निकेश कुमार, नंदू प्रसाद, अजय कुमार, अर्जुन कुमार, कृष्ण प्रसाद, अनिल साव, रणवीर, आदित्य एवं मणिकांत पांडे सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां दुर्गा की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी दिनों में भव्य पूजा अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।