अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिलाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर ने गुरुवार को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में कुल 28 मामलों की सुनवाई की। इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा कर दिया गया था, जबकि अन्य मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर समाधान की प्रक्रिया आरंभ की गई।
महत्वपूर्ण मामलों में निष्पादन व निर्देश इस प्रकार रहे:
नवल किशोर प्रसाद सिंह की निजी रैयती जमीन पर निर्माणाधीन मकान के बीच से बिजली पोल एवं तार खींचने संबंधी शिकायत का समाधान किया गया।
अनिल प्रसाद की अतिक्रमण से जुड़ी शिकायत का निष्पादन किया गया।
संदीप कुमार की विद्युत विवाद (कांड संख्या 16/22) में तत्कालीन जेई पर कार्रवाई करते हुए प्रपत्र (क) गठित कर प्रतिवेदन की मांग की गई।
अमिय कुमार की विद्युत विपत्र सुधार संबंधी शिकायत का निष्पादन किया गया।
सुधीर कुमार की दो अलग-अलग शिकायतों—गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी एवं अंचलाधिकारी द्वारा बिना जांच रिपोर्ट देने पर—पर आवश्यक निर्देश और शोकॉज नोटिस जारी कर सुनवाई की अगली तिथि तय की गई।
प्रशांत कुमार सिंह, सीरिन सिराज, लिंकन कुमार, चंदन कुमार, श्याम किशोर प्रसाद, कृष्णनंदन प्रसाद, अटल कुमार, प्रियरंजन कुमार, नीतीश कुमार एवं ममता देवी सहित कई परिवादियों की समस्याओं का निष्पादन किया गया।
कुछ मामलों में सुनवाई की अगली तिथि तय कर निष्पादन की प्रक्रिया जारी रखी गई, जिनमें अतिक्रमण, ऑनलाइन परिमार्जन, ट्रांसफॉर्मर व कनेक्शन से जुड़ी शिकायतें, आश्रिता योजनाओं में चयन प्रक्रिया में अनियमितता, भूमि विवाद, वैरकेटिंग कार्य का भुगतान, आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और उन्हें आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।