अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में व्याप्त अव्यवस्था और अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अभय नंदन पांडेय निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा सामने आई, बल्कि उपाध्यक्ष के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की भी घटना घटी।
अभय नंदन पांडेय ने बताया कि उन्हें कई शिकायतें मिल रही थीं कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को दवा नहीं दी जाती, प्रसूता महिलाओं से अवैध वसूली होती है, तथा आपात स्थिति में चिकित्सक के स्थान पर सीएचओ से ड्यूटी कराई जाती है। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए वे शनिवार को करीब 11:30 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया। अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों की सुविधा, और स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार भी बेहद असंतोषजनक पाया गया।
उपाध्यक्ष ने कहा कि जब वे केंद्र की स्थिति का फोटो लेने लगे, तो एक स्वास्थ्यकर्मी ने उनके साथ अशोभनीय एवं अभद्र व्यवहार किया। बाद में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए कहा, “आप बीस सूत्री उपाध्यक्ष हो गए तो क्या हो गया, मुझे प्रभारी बनने का शौक नहीं है, जबरन बना दिया गया है।”
अभय नंदन पांडेय ने इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री को देने की बात कही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का व्यवहार होता है, तो आम मरीजों के साथ कैसा बर्ताव होता होगा, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।