“कारगिल चौक बस अड्डा बंद होने से फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट, विरोध में फूटा आक्रोश”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बिहारशरीफ के कारगिल चौक पर शनिवार को फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नगर निगम के नगर आयुक्त का पुतला दहन किया गया। इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व मार्केट कमेटी, कारगिल चौक के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने किया।

इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि कारगिल चौक स्थित बस अड्डा पिछले आठ वर्षों से संचालित था। लेकिन हाल ही में बस मालिकों द्वारा अचानक पुराने रामचंद्रपुर बस स्टैंड में गाड़ियां लगाने का निर्णय लिया गया, जिससे कारगिल चौक के इर्द-गिर्द रोजगार कर रहे फुटपाथी दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं और भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं।

उन्होंने कहा कि जब से कारगिल चौक बस अड्डा स्थापित हुआ था, उसके चारों ओर छोटे दुकानदारों ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दुकानें लगाई थीं। लेकिन अब बस अड्डा बंद होने के कारण उनकी आय का स्रोत बंद हो गया है। साथ ही सरकार को भी राजस्व हानि हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पहले उन्हें अपने क्षेत्र से ही बस सेवा मिल जाती थी, लेकिन अब रामचंद्रपुर जाकर बस पकड़नी पड़ रही है, जिससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ा है बल्कि असुविधा भी हो रही है। ई-रिक्शा चालकों की आमदनी भी घट गई है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार, नालंदा जिलाधिकारी, नगर निगम एवं यातायात प्रशासन से मांग की कि कारगिल चौक बस अड्डा को फिर से चालू किया जाए तथा प्रभावित फुटपाथी दुकानदारों को उचित वेंडिंग जोन में बसाया जाए।

प्रमुख मांगे सर्वे किए गए सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में स्थान दिया जाए।नगर निगम सभी फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र जारी करे। स्मार्ट सिटी और अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों को न हटाया जाए। देवीसराय व रामचंद्रपुर के दुकानदारों को बाजार समिति के बने वेंडिंग जोन में बसाया जाए।हॉस्पिटल मोड़ के दुकानदारों को नाला रोड में वेंडिंग जोन देकर पुनर्वास किया जाए।कारगिल चौक के दुकानदारों को बस स्टैंड परिसर में वेंडिंग जोन दिया जाए।कारगिल चौक बस अड्डा को पुनः चालू किया जाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में जगदीश चौधरी, बिहारी रविदास, जितेंद्र पासवान, श्रवण राम, राजेश्वर कुमार, अमरचंद साव, जितेंद्र प्रसाद, पिंटू तांती, दीपू शर्मा, पप्पू कुमार, शैलेन्द्र पासवान, विकास शर्मा, मंडल मांझी, विक्रम कुमार, तनु पंडित, विकास पंडित, अनिल कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment