हरनौत के मुखियाओं ने पटना में महासम्मेलन में भाग लिया

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि रविवार को पटना पहुंचे। बिहार में मनरेगा कार्य बंद होने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों में रोष देखा जा रहा है।

बराह पंचायत की मुखिया सीता देवी के प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू यादव ने बताया कि पटना स्थित बापू सभागार में बिहार मुखिया महासंघ के अध्यक्ष एवं बिहार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ के संयोजक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का महासम्मेलन आयोजित हुआ। इस महासम्मेलन की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने की।

महीने भर चले इस महासम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि मनरेगा से मजदूरों का रोजगार बहाल किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, वेतन, भत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इस अवसर पर मुखिया विद्यानंद बिंद, रविशंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य प्रमुख प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Leave a Comment