मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति का शव पुलिस ने एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के परिसर से बरामद किया। बताया जाता है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव निवासी संजय मांझी ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी गिरानी देवी की कुदाल से गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था।
मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गुलजारबाग गांव के पास कई वर्षों से बंद पड़े बाबा ईंट उद्योग परिसर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान संजय मांझी के रूप में की।
थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना ने इस्लामपुर में सनसनी फैला दी है और यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पत्नी की हत्या के आरोपी का शव बंद पड़े ईंट भट्ठे से बरामद, हत्या या आत्महत्या पर संशय
Written by Sanjay Kumar
Published on:




