अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत।चेरो ओपी की पुलिस रविवार को उखड़ा गांव में कांड संख्या 415/24 के फरार आरोपी के घर कुर्की करने पहुंची। इसी दौरान कोर्ट के आदेश पर जारी वारंट के आरोपी, विनय यादव के पुत्र चंदन कुमार ने खुद पटना जिले के दीदारगंज थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
चंदन कुमार ने बताया कि यह मामला 27 अक्टूबर 2024 की घटना से संबंधित है। उखड़ा गांव के निवासी रामबृक्ष यादव की पत्नी लेलुन देवी ने इस मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में आरोप है कि आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारपीट की, जेवरात और नगदी चुराई तथा धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के आत्मसमर्पण के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उक्त जानकारी ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने दिया।