हसनपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के साथ मनाया गया

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर। नालंदा जिले के हसनपुर स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ।

इसके बाद विद्यालय के सचिव राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, नालंदा विभाग कार्यवाह मा० गिरधर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा, इन्द्र नारायण जी एवं उप-प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं महर्षि अरविंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहनों ने एनसीसी परेड, घोष वादन एवं योग प्रदर्शन की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि मा० गिरधर कृष्ण मुरारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने गुलामी और अत्याचार सहते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया। भारत कभी सोने की चिड़िया कहलाता था, लेकिन विदेशी आक्रमणों ने हमारी संस्कृति, गौरव और धरोहर को गहरी चोट पहुँचाई। नालंदा विश्वविद्यालय का विनाश इसका एक बड़ा उदाहरण है। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति और विरासत की रक्षा करें तथा भारत माता के परम वैभव के विकास के लिए मिलकर कार्य करें।

प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सभी छात्रों, अभिभावकों और आगंतुकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और गौरव की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है, और इसी संकल्प के साथ हमें विश्व गुरु भारत के निर्माण में योगदान देना है।

इस अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता परमेश्वर कुमार, इन्द्र नारायण जी, विद्यालय के सभी आचार्यगण, दीदीजी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment