थरथरी वीईओ ने तीन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (वीईओ) पुष्पा कुमारी ने बुधवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमशः उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरिया, मध्य विद्यालय कचहरिया तथा प्राथमिक विद्यालय गंगा विगहा का निरीक्षण कर शैक्षणिक व भौतिक व्यवस्था की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरिया में विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत पोशाक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय में बेंच-डेस्क की स्थिति का भी अवलोकन किया गया।

मध्य विद्यालय कचहरिया में कुल 10 शिक्षकों में से 8 शिक्षक उपस्थित पाए गए, जबकि दो शिक्षक अवकाश पर थे। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई।

वहीं, प्राथमिक विद्यालय गंगा विगहा में सभी चार शिक्षक उपस्थित मिले। यहां बच्चों को समय पर विद्यालय आने, स्वच्छता बनाए रखने और निर्धारित पोशाक में आने के लिए प्रेरित किया गया। वीईओ ने बच्चों के बीच पुस्तकों एवं एफएलएन किट के वितरण की जानकारी ली, जिस पर विद्यार्थियों ने सहमति जताई और वितरित सामग्री भी दिखाया।

वीईओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक व्यवस्था का मूल्यांकन करना था। उन्होंने संबंधित विद्यालय प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave a Comment