प्रेम कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा) ।बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित ममता एंटरप्राइजेज की एक नई इकाई “तेजस मसाले” का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सत्तारूढ़ दल की सचेतक एवं जदयू नेत्री रीना यादव, जदयू की वरिष्ठ नेत्री ममता सिंह तथा तेजस मसाले की संचालिका ममता सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस शुभ अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत कई राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्थानीय उद्योग और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ममता सिन्हा के प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों की भी बड़ी भागीदारी देखी गई।



