हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय प्रखंड स्थित मावि बसनियावां में शनिवार को स्थानांतरित शिक्षक विश्वास कुमार के सम्मान में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विदाई का पल हमेशा ही भावुक होता है। शिक्षक विश्वास कुमार सरल स्वभाव, मेहनती और लगनशील व्यक्ति रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के सभी कार्यों में सक्रिय सहयोग किया और बच्चों को समर्पण भाव के साथ पठन-पाठन कार्य कराए। उनके समर्पण और कर्मठता ने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विश्वास कुमार का स्थानांतरण अब मावि नौगढ़ (इस्लामपुर) में हुआ है। उनके स्थान पर शिक्षिका निशा भारती ने विद्यालय में योगदान देना शुरू किया है।
मौके पर सहायक शिक्षक संतोष कुमार राय, शिवेंद्र कुमार, गौरव आनंद, अमन, जूली, दयानंद, राजेश, पूजा, निशा, अंशु, कुणाल, प्रीति सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

मवि बसनियावां में स्थानांतरित शिक्षक विश्वास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई
Written by Subhash Rajak
Published on: